इशीपुर के अवधेश को कलर टीवी

भागलपुर: प्रभात खबर स्वर्ण वर्षा ऑफर के तहत मंगलवार को चौथा और पांचवां लकी ड्रॉ संयुक्त रूप से निकाला गया. श्रम अधीक्षक सुधांशु शेखर ने भाग्यशाली पाठकों के लिए कूपन निकाल कर लकी ड्रॉ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की ओर से लोगों को अखबार पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:32 AM

भागलपुर: प्रभात खबर स्वर्ण वर्षा ऑफर के तहत मंगलवार को चौथा और पांचवां लकी ड्रॉ संयुक्त रूप से निकाला गया. श्रम अधीक्षक सुधांशु शेखर ने भाग्यशाली पाठकों के लिए कूपन निकाल कर लकी ड्रॉ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की ओर से लोगों को अखबार पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की अच्छी पहल है. इसके तहत पाठकों को अच्छी खबर के साथ-साथ आकर्षक इनाम भी दिया जा रहा है.

चौथे लकी ड्रॉ में पहला पुरस्कार प्यालापुर, इशीपुर बाराहाट निवासी अवधेश कुमार पोद्दार को कलर टीवी, दूसरे पुरसकार के रूप में अनादिपुर कहलगांव निवासी अरविंद कुमार को मोबाइल सेट, तीसरे पुरस्कार के रूप में कमरगंज सुलतानगंज निवासी नीरज कुमार को स्टील का कप सेट तथा पांचवें पुरस्कार के रूप में रजनपुर सजाैर निवासी रामस्वरूप सिंह व मिरजानहाट की आभा सिन्हा को दीवाल घड़ी मिला.

इसके अलावा कुछ भाग्यशाली विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में फ्राई पैन तथा कुछ को ग्लास सेट मिला. चौथे लकी ड्रॉ में फ्राइ पैन पानेवालों में नया बाजार गोला घाट निवासी दिशा कुमारी, नरगा चौक चंपानगर निवासी पुष्पलता देवी, दाउद बाट निवासी मुकेश कुमार दास, नाथनगर कबीरपुर निवासी मो शाहबाज आलम, आदमपुर निवासी राहुल रंजन, रामनगर कॉलोनी निवासी स्वीटी तथा श्रीरामपुर अकबरनगर निवासी रविकांत कुमार शामिल हैं. जबकि ग्लास सेट पानेवालों में बलबड्डा गोड्डा निवासी सुमित कुमार, भीखनपुर इशाकचक निवासी नीलम देवी, बराइचक निवासी संजीदा खातून, अभिषेक अपार्टमेंट आदमपुर निवासी शैलेंद्र नाथ सिन्हा , नवादा सुलतानगंज निवासी रंजीत कुमार, टीएन सिंह रोड आदमपुर निवासी अंकित कुमार, पुरानी सराय नाथनगर निवासी अरविंद कुमार मंडल, हसनगंज रोड मिरजानहाट निवासी रमन झा, शाहबाजनगर मौलानाचक निवासी नजमा परवीन और एकचारी निवासी सुधांशु रंजन शामिल हैं.

वहीं पांचवें लकी ड्रॉ में पहला पुरस्कार खानकित्ता सबौर की शालिनी को वाटर प्यूरीफायर मिला. दूसरे पुरस्कार के रूप में घंटाघर के शिवम मरांडी को मोबाइल सेट, तीसरे पुरस्कार के रूप में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी निरंजन घोष को स्टील का कप सेट, चौथे पुरस्कार के रूप में श्यामबाग सुलतानगंज निसासी कोमल कुमारी व जहांगीरा, सुलतानगंज निवासी धीरज कुमार को दीवाल घड़ी मिली. इसके अलावा कुछ भाग्यशाली विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में फ्राई पैन तथा कुछ को ग्लास सेट मिला. पांचवें लकी ड्रॉ में फ्राइ पैन पानेवालों में कंङिाया नाथनगर निवासी दीप्ति प्रिया, आरएससी बनर्जी रोड आदमपुर निवासी रोमा घोष, रेशमनगर बहादुरपुर निवासी देवरानी पांडेय, मानिक सरकार काली बाड़ी निवासी पुष्पा सिंह व इशाकचक निवासी बद्री प्रसाद शर्मा शामिल हैं. जबकि ग्लास सेट पानेवालों में पीएचईडी कॉलोनी पुलिस लाइन निवासी नेहा कुमारी, नसरतखानी चंपानगर निवासी अमरेश कुमार सिंह, आदमपुर निवासी जय श्री सिन्हा, मकंदपुर रन्नुचक निवासी निधि कुमारी, सतीश सरकार लेन मशाकचक निवासी बरुण प्रताप सिंह और न्यू विक्रमशिला कॉलोनी तिलकामांझी निवासी अजय कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version