कौशल केंद्र योजना: यूजीसी ने जारी की देश भर के कॉलेजों की सूची, योजना से बिहार के कॉलेज बाहर
भागलपुर: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के लिए आवेदन करनेवाले बिहार के किसी भी कॉलेज को शामिल नहीं किया गया. मंगलवार को यूजीसी ने चयनित संस्थानों और चयनित नहीं किये जानेवाले संस्थानों की सूची जारी की. दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के लिए चयन हो जाता, तो बिहार में रह कर छात्र […]
भागलपुर: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के लिए आवेदन करनेवाले बिहार के किसी भी कॉलेज को शामिल नहीं किया गया. मंगलवार को यूजीसी ने चयनित संस्थानों और चयनित नहीं किये जानेवाले संस्थानों की सूची जारी की. दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के लिए चयन हो जाता, तो बिहार में रह कर छात्र बेसिक एजुकेशन के साथ-साथ कौशल आधारित कोर्स भी कर पाते. इसका सबसे बड़ा फायदा छात्रों को रोजगार पाने में मिलता. चयनित होनेवाले देश के 48 संस्थानों को विभिन्न कोर्स के लिए ग्रांट उपलब्ध कराया जायेगा. 17 संस्थानों को सेल्फ फाइनांस कोर्स के लिए चयनित किया गया है, इनमें बिहार से एक भी नहीं है.
इस योजना को लागू करने को लेकर यूजीसी का उद्देश्य है कि छात्र बेसिक एजुकेशन के साथ कौशल आधारित एजुकेशन हासिल करे. बेसिक एजुकेशन से रोजगार मिलने में दिक्कत होती है. कौशल केंद्र की सुविधा मिलने से छात्र कौशल आधारित कोर्स कर पाते, इससे रोजगार पाने की संभावना अधिक रहती है. आज के दौर में विभिन्न संस्थान उन अभ्यर्थियों को ही चुनता है, जिनके पास बेसिक एजुकेशन के साथ हुनर भी हो. कौशल केंद्र के कोर्स करने के बाद छात्र खुद छोटी इंडस्ट्री शुरू कर सकते हैं.
केंद्र में इन ट्रेड की होती पढ़ाई
फूड प्रोसेसिंग एंड वेल्यू एडिशन, एग्रिकल्चर ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट, रीन्वेबल एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, होस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, रेडिमेड गारमेंट्स, रिटेल मैनेजमेंट एंड आइटी, मास कम्यूनिकेशन, फैशन टेक्नोलॉजी आदि.