2173 छात्रों ने दी रिजल्ट को चुनौती

भागलपुर. मैट्रिक के रिजल्ट को 2173 छात्रों ने चुनौती दी है. 3239 विषयों में चैलेंज करते हुए छात्रों ने कहा है कि उन्हें अपेक्षा से काफी कम अंक मिले हैं, जिसके कारण उन्हें फेल कर दिया गया है. कुछ छात्रों ने एक या दो विषय में, तो कुछ ने तीन विषय में चैलेंज किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 7:04 PM

भागलपुर. मैट्रिक के रिजल्ट को 2173 छात्रों ने चुनौती दी है. 3239 विषयों में चैलेंज करते हुए छात्रों ने कहा है कि उन्हें अपेक्षा से काफी कम अंक मिले हैं, जिसके कारण उन्हें फेल कर दिया गया है. कुछ छात्रों ने एक या दो विषय में, तो कुछ ने तीन विषय में चैलेंज किया है. कुछ छात्रों ने उत्तीर्ण होने के बावजूद कुछ विषयों में कम अंक आने के कारण चैलेंज किया है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि छात्रों का स्कूलों के द्वारा भेजे गये आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version