रास्ता बंद करने पर छात्राओं ने किया हंगामा
– हाइस्कूल व कॉलेज के बीच का रास्ता कर दिया गया था बंद, बाद में खोला-जांच को पहुंचे डीइओ ने गेट में लगवाया ताला, प्राचार्य से मांगी लिखित शिकायतफोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुररास्ता रोकने पर शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को हंगामा किया. झुनझुनवाला बालिका हाइस्कूल व शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज के […]
– हाइस्कूल व कॉलेज के बीच का रास्ता कर दिया गया था बंद, बाद में खोला-जांच को पहुंचे डीइओ ने गेट में लगवाया ताला, प्राचार्य से मांगी लिखित शिकायतफोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुररास्ता रोकने पर शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को हंगामा किया. झुनझुनवाला बालिका हाइस्कूल व शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज के बीच का रास्ता बंद कर दिया गया था. छात्राओं को कॉलेज जाने में मुश्किल हो गयी और हंगामा शुरू कर दिया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ जुहिला मिश्रा ने आकर रास्ता खुलवाया, फिर छात्राएं शांत हुई. सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी जांच करने पहुंचे. उन्होंने हाइस्कूल व कॉलेज के बीच का गेट में ताला लगवा दिया. हाइस्कूल की प्राचार्य से इस संबंध में लिखित शिकायत मांगी. कॉलेज की प्राचार्य को डीइओ ने कहा कि वह अपने कॉलेज के गेट का इस्तेमाल करे. अपने चैंबर को कॉलेज के भवन में शिफ्ट करे, इसके बाद कोई झंझट नहीं होगा. कर्मचारियों ने बताया कि हाइस्कूल व कॉलेज भवन का पुराना विवाद है. कॉलेज की अपनी बिल्डिंग बन चुकी है. क्लास रूम नये बिल्डिंग में शिफ्ट हो चुका है. उसका गेट दूसरी सड़क पर खुलता है, लेकिन कॉलेज की प्राचार्य का चैंबर व काउंटर हाइस्कूल के गेट की तरफ है. इस कारण छात्राएं हाइस्कूल की तरफ से घुसती हैं. काउंटर पर अपना काम करवाती हैं. हाइस्कूल की तरफ से ही गली होते हुए कॉलेज जाती हैं.