बरसात भर एटीएम ऐसे ही देते रहेगा धोखा

– क्लाउडी वेदर में सेटेलाइट से नहीं आता है सिगनल, विभाग के पास नहीं है कोई उपाय – ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकासी करने में आती है परेशानी वरीय संवाददाता,भागलपुर अगर आप बरसात के दिनों में एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं, तो यह सोच कर बिल्कुल नहीं जायें, कि आपका काम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

– क्लाउडी वेदर में सेटेलाइट से नहीं आता है सिगनल, विभाग के पास नहीं है कोई उपाय – ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकासी करने में आती है परेशानी वरीय संवाददाता,भागलपुर अगर आप बरसात के दिनों में एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं, तो यह सोच कर बिल्कुल नहीं जायें, कि आपका काम हो ही जायेगा. थोड़ी बारिश व बादल से आच्छादित आकाश में एटीएम का सिगनल काम नहीं करेगा. एटीएम का लिंक फेल हो जायेगा और आपका काम नहीं हो सकेगा. पिछले एक सप्ताह से शहर के कई एटीएम बारिश से बार-बार खराब हो रहे हैं. ग्राहकों को कई एटीएम जाकर पैसे निकालने पड़ रहे हैं. बरसात भर एटीएम ऐसे ही आपको धोखा देते रहेगा.बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम का लिंक बीएसएनएल से लिंक है, लेकिन मौसम खराब रहने पर यह काम नहीं करता है. कुछ बैंकों में एटीएम के लिए सेटेलाइट की व्यवस्था की गयी है, लेकिन वह भी बारिश के मौसम में काम नहीं करता है. ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम की स्थिति और भी खराब है. वहां तो घंटों एटीएम खराब रहते हैं और ग्राहक पैसे निकालने के लिए भटकते रहते हैं. शहरी क्षेत्र में लीज लाइन भी है, लेकिन कनेक्टिविटी नहीं होने से मशीन बार-बार खराब हो जाती है और एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हो पाती है. तिलका मांझी यूको बैंक के सीनियर मैनेजर एके ठाकुर ने बताया कि हमलोग हैदाराबाद में जब काम करते थे, तो वहां टॉप क्लास की सुविधा थी. वहां लिंक फेल होने की शिकायत नहीं के बराबर थी.

Next Article

Exit mobile version