ट्रैक्टर पलटा, ढाई घंटे जीरोमाइल जाम

– जीरोमाइल चौक पर गड्ढे में पलटा सीमेंट लदा ट्रैक्टर- जाम में फंसे स्कूली बच्चे, जाम हटवाने में पुलिस का छूटा पसीना प्रतिनिधि,सबौर जीरोमाइल चौक का गड्ढा, अब जानलेवा बन गया है. इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बड़े दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पहले इसमें भारी वाहन का पार्ट्स पुरजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:05 PM

– जीरोमाइल चौक पर गड्ढे में पलटा सीमेंट लदा ट्रैक्टर- जाम में फंसे स्कूली बच्चे, जाम हटवाने में पुलिस का छूटा पसीना प्रतिनिधि,सबौर जीरोमाइल चौक का गड्ढा, अब जानलेवा बन गया है. इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बड़े दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पहले इसमें भारी वाहन का पार्ट्स पुरजा ही टूट रहा था. बारिश ने तरह इस गड्ढे को जानलेवा बना दिया है. बारिश में पानी भरने से गड्ढे की गहराई का पता नहीं चलता है. वाहन के कल पुरजा टूटने व उसके पलटने का खतरा बढ़ गया है. बुधवार की दोहपर एक बजे सीमेंट भरा ट्रैक्टर इसमें पलट गया, जिससे जीरोमाइल चौक से विक्रमशिला पुल और जीरोमाइल चौक से सबौर व तिलकामांझी रोड में लगभग ढाई घंटे तक जाम लग गया है. जाम से इन सभी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दो बजे स्कूलों में छुट्टी होने के कारण इस क्षेत्र के अधिकतर स्कूली बस जाम में बुरी तरह फंस गयी. बस में सवार बच्चे भूख प्यास से दो घंटे तक बिलखते रहे. जीरोमाइल पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर को अनलोड करा कर सड़क से हटवाया, इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका. कोट: हमलोगों को तो रोज जाम हटवाना पड़ रहा है. आज भी काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाना पड़ा. आखिर हमलोग जाम ही छुड़वा सकते हैं. सड़क के गड्ढे को भरवाना हमारे वश में नहीं है. प्रवीण झा, जीरोमाईल थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version