अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, किशनगंज सीकू प्रकरण में किशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के पिता के द्वारा गांधी मैदान थाना पटना में दिये गये लिखित आवेदन की प्रति के आधार पर किशनगंज थाने में भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 307 के तहत प्राथमिकी संख्या 257/15 के तहत अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज सीकू प्रकरण में किशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के पिता के द्वारा गांधी मैदान थाना पटना में दिये गये लिखित आवेदन की प्रति के आधार पर किशनगंज थाने में भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 307 के तहत प्राथमिकी संख्या 257/15 के तहत अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की गयी है. मृतक के पिता ने अपने आवेदन में बताया है कि उनका पुत्र बीएसएफ में चल रही बहाली प्रक्रिया में एसएससी जीडी की भरती की दौड़ में भाग लेने बीएसएफ कैंप गया था. पुत्र के द्वारा दूरभाष पर की गयी बात का आवेदन में उल्लेख किया गया है. सूचक पिता के अनुसार मृतक सीकू ने उन्हें दूरभाष पर बताया था कि पुलिस ने उसे बहुत मारा है, उसके पैर में प्लास्टर लगा है व पेट में बहुत दर्द है.

Next Article

Exit mobile version