बस स्टैंड में कीचड़ का अंबार
कहलगांव. कहलगांव बस स्टैंड में रेलवे के ऐश साइडिंग से रख के बह कर आने से बस स्टैंड कीचड़मय हो गया है. यात्रियों को बस पर चढ़ने में कीचड़ में घुसना पड़ता है. स्टैंड के ठेकेदार या स्थानीय प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है. साइकिल को ट्रक ने रौंदाकहलगांव. एनएच 80 के गांगुली […]
कहलगांव. कहलगांव बस स्टैंड में रेलवे के ऐश साइडिंग से रख के बह कर आने से बस स्टैंड कीचड़मय हो गया है. यात्रियों को बस पर चढ़ने में कीचड़ में घुसना पड़ता है. स्टैंड के ठेकेदार या स्थानीय प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है. साइकिल को ट्रक ने रौंदाकहलगांव. एनएच 80 के गांगुली पार्क चौक पर बुधवार को दोपहर बाद एक बजे काजीपुरा निवासी मो इकराम के पुत्र मो शाहिद (14) कहलगांव हाट से साइकिल लेकर वापस घर लौट रहा था. गांगुली पार्क चौक पर मिर्जाचौकी की ओर जा रहे ट्रक ने उसकी साइकिल को रौंद दिया.गाड़ी को सामने आते देख बालक ने कूद कर जान बचायी. गिरने से उसे हल्की चोट आयी है. ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. इस हादसे के विरोध में स्थानीय दुकानदारों व मुहल्लेवासियों ने घंटों चौक पर जाम कर दिया. जाम में एनटीपीसी डीएवी, सेंट जोसेफ, पकड़तल्ला सहित अन्य प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्रा घंटों फंसे रहे. सूचना मिलने पर कहलगांव पुलिस मौके पर पहंुची. ट्रक वालों से नयी साइकिल दिलाने की बात पर लोगों ने जाम हटाया.स्थानीय लोगों ने गांगुली चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी तैनात करने की मांग की.