टीएनबी ने जारी की दूसरी चयन सूची
भागलपुर: टीएनबी कॉलेज ने बुधवार को बीएससी व बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके छात्रों की दूसरी कट ऑफ मार्क्स की सूची जारी की. जितने प्रतिशत मार्क्स जिन विषयों व कोटि के छात्रों के लिए जारी की गयी है, उतने या उतने से अधिक अंक वाले छात्रों का ही इस सूची […]
भागलपुर: टीएनबी कॉलेज ने बुधवार को बीएससी व बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके छात्रों की दूसरी कट ऑफ मार्क्स की सूची जारी की. जितने प्रतिशत मार्क्स जिन विषयों व कोटि के छात्रों के लिए जारी की गयी है, उतने या उतने से अधिक अंक वाले छात्रों का ही इस सूची के आधार पर नामांकन होगा. सूची के आधार पर 20 जुलाई तक नामांकन होगा.
जरूरत होने पर तीसरी चयन सूची 23 जुलाई को जारी की जायेगी. प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि कट ऑफ मार्क्स की सूची कॉलेज की वेबसाइट पर भी जारी की गयी है. हिंदी के लिए सभी योग्य छात्रों का चयन कर लिया गया है.
यह हैं नामांकन सहायक
गणोश मंडल (भूगोल) को इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल व दर्शनशास्त्र, मो जैनुल आबेदिन ( केमिस्ट्री) को हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला, मनोविज्ञान व आइआरपीएम, ओमप्रकाश झा (प्राणि विज्ञान) को अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व अंगरेजी, अबुजार मिर्जा हुसैन ( फिजिक्स) को फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित और एसएस मिश्र ( प्राणि विज्ञान) को बॉटनी व जूलॉजी का नामांकन सहायक बनाया गया है.