51 पंडितों ने कराया रुद्राभिषेक, 501 महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह व स्वामी दीपांकर की बहुचर्चित हिंदू स्वाभिमान यात्रा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक के बाद शुरू हुई.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह व स्वामी दीपांकर की बहुचर्चित हिंदू स्वाभिमान यात्रा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक के बाद शुरू हुई. यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल रहे. महिलाएं केसरिया व लाली साड़ी में, तो पुरुष पीला कुर्ता व केसरिया पगड़ी में थे. इससे भागलपुर शहर केसरियामय रहा.
इससे पहले निर्धारित समय नौ बजे की बजाय 9:40 बजे मंत्री गिरिराज सिंह व स्वामी दीपांकर सैकड़ों समर्थकों के साथ बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर के महंत शिवनारायण गिरि व प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, उप प्रबंधक दीपक सिंह के संचालन में 51 पंडितों ने रुद्राभिषेक कराया. मंदिर में भगवान गणेश, लक्ष्मी, मां दुर्गा व हनुमानजी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पंडित निशाकर उर्फ चुन्नी बाबा, पंडित पंकज झा, सुनील झा आदि के मंत्रोच्चार से मंदिर व आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इसके बाद हवन-पूजन हुआ. आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, अर्जित शाश्वत चौबे, डॉ प्रीति शेखर, प्रदीप जैन, मनीष दास, अनामिका ठाकुर, विषहरी पूजा महासमिति के अध्यक्ष अधिवक्ता भोला मंडल, महामंत्री शशि शंकर राय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, नर सेवा नारायण सेवा के दिनेश मंडल, शांति समिति सदस्य विनय सिन्हा, पिंकी बगड़िया, ठाकुर मोहित सिंह आदि शामिल रहे.
सीतामढ़ी के विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने की रामचरित मानस व पांच तलवारें भेंटपूजन के क्रम में सीतामढ़ी के विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने मंत्री गिरिराज सिंह व स्वामी दीपांकर को पांच तलवारें व रामचरित मानस ग्रंथ भेंट की और कहा कि किसी भी आयोजन के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र की जरूरत है. शक्ति पूजा करके आयोजन को सफल करने की कामना की.
बूढ़ानाथ मंदिर से 501 महिलाओं ने सिर पर गंगाजल युक्त कलश धारण करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया. इसके पीछे बंगाली ढाक, पंजाबी भांगड़ा, बिहारी कीर्तन मंडली, बैंड-पार्टी आदि गाजे-बाजे शामिल हुए तो शोभायात्रा में चार चांद लग गया. उनके पीछे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व स्वामी दीपांकर पदयात्रा करते हुए सभास्थल जिला स्कूल पहुंचे. उनके पीछे लग्जरी गाड़ियों व बाइकर्स का काफिला जय श्रीराम, हर-हर महादेव की जयकारा करते जा रहे थे. शोभायात्रा बूढ़ानाथ मंदिर से चौक, जोगसर, दीपनगर चौक, ढेबर गेट, खरमनचक होते हुए जिला स्कूल पहुंची. यहां सभा का आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है