कहलगांव. चिलचिलाती धूप व इवीएम में खराबी के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ था. कहलगांव विधान सभा के 343 बूथों पर इस चिलचिलाती धूप में बिना टेंट के ही धूप में लाइन लग कर 187225 पुरुष, 173868 महिला तथा 24 अन्य कुल 361117 मतदाताओं ने मतदान किया. युवा और वृद्ध वोटरों में काफी उत्साह था. इस बीच सुबह से दोपहर के बीच आधा दर्जनों बूथों पर इवीएम में खराबी से मतदान बाधित रहा. हालांकि दोपहर में बूथों पर कम वोटर देखे गये.तीन बजे के बाद एक बार फिर मतदाताओं का हुजूम बूथों पर उमड़ा पड़ा. संध्या पांच बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बीच विभिन्न बूथों पर इवीएम में खराबी आयी. घोघा के जानीडीह बूथ संख्या 116 पर सुबह 16 वोट के बाद एवीएम के खराबी से एक घंटे के बाद दूसरे इवीएम आने के बाद मतदान चालू हुआ. भोलसर के बूथ 145 पर दो बार मशीन ख़राब हुई. महेशामुंडा के बूथ 199 में एक घंटा मतदान बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है