खबर छपी तो बाहरी दवा दुकानों पर कम दिखी भीड़
– जेएलएनएमसीएच के ओपीडी में दवा काउंटर पर लगी थी लंबी लाइन – मरीजों को दी गयी उपलब्ध दवाएं, बिचौलियों को लगा झटका वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवा के खेल में कमीशनखोरी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद गुरुवार को कुछ सुधार दिखा. अस्पताल के ओपीडी दवा […]
– जेएलएनएमसीएच के ओपीडी में दवा काउंटर पर लगी थी लंबी लाइन – मरीजों को दी गयी उपलब्ध दवाएं, बिचौलियों को लगा झटका वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवा के खेल में कमीशनखोरी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद गुरुवार को कुछ सुधार दिखा. अस्पताल के ओपीडी दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी थी. अस्पताल में चिकित्सकों के बीच चर्चा थी कि जब अस्पताल में पर्याप्त दवा नहीं रहेगी तो, मरीज बाहर से ही लेंगे. इसमें चिकित्सक क्या कर सकते हैं. अगर दवा नहीं लिखेंगे तो मरीज की स्थिति खराब होगी और दवा लिखने पर बदनामी होती है. इसके लिए प्रबंधन को चाहिए कि वह पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था करे. वहीं दूसरी ओर दवा दुकानदारों के बीच चर्चा का विषय था कि एक तो ऐसे ही 2007 के बाद अस्पतालों में दवा की व्यवस्था किये जाने के बाद अस्पताल के बाहर दवा की बिक्री कम हो गयी है. दवाओं की कम बिक्री होने की वजह से कई दवा दुकानदारों ने दूसरा धंधा शुरू कर लिया. बुधवार को आठ एवं गुरुवार को तीन तरह की दवा की आपूर्ति हो गयी है. कुल मिला कर अब अस्पताल के ओपीडी में 40 तरह की दवा उपलब्ध करा दी गयी है. अस्पताल में जो दवा है, वह बाहर से नहीं लिखी जायेगी. इसके लिए चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है. डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच