चार कर्मियों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
तोमर प्रकरण-जांच में चार कर्मी दोषी मिले-अब किसी से नहीं होगी पूछताछ-रिपोर्ट तैयार करने में लगेंगे 10 दिनवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री के मामले में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्रवाई की तलवार चार कर्मियों के ऊपर लटक रही है. विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के प्रधान सहायक […]
तोमर प्रकरण-जांच में चार कर्मी दोषी मिले-अब किसी से नहीं होगी पूछताछ-रिपोर्ट तैयार करने में लगेंगे 10 दिनवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री के मामले में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्रवाई की तलवार चार कर्मियों के ऊपर लटक रही है. विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के प्रधान सहायक कृष्णनंदन सिंह से गुरुवार को जांच कमेटी द्वारा की गयी पूछताछ के बाद जांच प्रक्रिया पूरी हो गयी. श्री सिंह को दो दिनों के अंदर अपनी बात लिखित रूप में देने को कही गयी है. श्री सिंह ने पूछताछ के दौरान यह बताया कि जब तोमर की पार्ट थ्री की परीक्षा हुई थी, उस समय काफी मनमानी थी. सूत्रों ने बताया कि कमेटी की जांच में चार कर्मी दोषी मिले हैं. अब किसी से भी पूछताछ नहीं होनी है. जांच रिपोर्ट तैयार होने में लगभग 10 दिन लगेंगे. इससे पहले ही रिपोर्ट तैयार हो जाती. लेकिन 12 जुलाई को विवि के स्थापना दिवस का आयोजन और इसकी तैयारी के कारण रिपोर्ट तैयार होने में विलंब होने की बात कही जा रही है.