फसल क्षतिपूर्ति वितरण की समीक्षा
प्रतिनिधि, कहलगांव प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए अनुदान वितरण की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया कि शुक्रवार […]
प्रतिनिधि, कहलगांव प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए अनुदान वितरण की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया कि शुक्रवार तक बचे हुए किसानों के आवेदन स्पष्ट मंतव्य के साथ प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायें. कहा गया कि 210 लाभार्थी, जिनका चयन कृषि विभाग द्वारा फसल क्षति अनुदान के लिए किया गया है, इन लोगों ने एक माह बाद भी खाता संख्या उपलब्ध नहीं कराया है. किसान सलाहकारों को इन किसानों का खाता नंबर शुक्रवार की शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि इनके खाता नंबर नहीं मिलने पर 11 जुलाई को इस मद में 14 लाख रुपये जिला आपदा कोष को लौटा दिये जायेंगे. इसकी जिम्मेदारी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों की होगी. बैठक में अनुपस्थित कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही गयी. बैठक में कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार, कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह, सुजीत कुमार, राजेश रंजन, सुभाष सूर्य के अलावा किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे.