एनएच में गड्ढा का नहीं चलता पता

फोटो – राजेश सिटी प्रतिनिधि, सबौर जीरो माइल चौक से सबौर ममलखा तक एनएच 80 में गड्ढा है, बारिश में इसका पता नहीं चलता है. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक पहले गड्ढों की जानकारी कर लें. अन्यथा आपका वाहन व आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. 10 दिनों से सबौर पंचमुखी हनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:06 PM

फोटो – राजेश सिटी प्रतिनिधि, सबौर जीरो माइल चौक से सबौर ममलखा तक एनएच 80 में गड्ढा है, बारिश में इसका पता नहीं चलता है. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक पहले गड्ढों की जानकारी कर लें. अन्यथा आपका वाहन व आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. 10 दिनों से सबौर पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक, ब्लॉक चौक, खानकित्ता चौक, बाबूपुर मोड़, फरका, मसाढ़ू, इंगलिश आदि चौक-चौराहों सहित जगह-जगह सड़क में दो से ढ़ाई फीट का गड्ढा है. बारिश का पानी भर जाने से गड्ढे की गहराई का पता नहीं चलता है. नतीजतन ओवर लोड ट्रक, बस, टाटा सवारी, चार पहिया, ऑटो व मोटर साइकिल आदि वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ गया है. रात में तो भूल से भी इस गड्ढे में वाहन न उतारे. आपकी जरा सी असावधानी कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. स्थानीय पान विक्रेता मनोज कुमार, ऑटो ड्राइवर मुन्ना बताते हैं कि सबौर चौक की हालत तो इतनी खराब है कि हर पल ट्रक पलटने से बच रहा है. ट्रक चालक की लापरवाही बरतेंगे, तो कई लोग मौत के मुंह में चले जायेंगे. प्रशासन को अविलंब इस गड्ढे पर ध्यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version