गोप गुट ने प्रदर्शन की बनायी रणनीति
भागलपुर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में 14 जुलाई को राज्य स्तरीय महासंघ के प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. संगठन ने 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखने का एलान किया है. जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल ने कहा कि पटना […]
भागलपुर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में 14 जुलाई को राज्य स्तरीय महासंघ के प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. संगठन ने 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखने का एलान किया है. जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल ने कहा कि पटना के राज्य स्तरीय प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि ठेका मानदेय कर्मियों को नियमित कर सरकारी सेवक की सुविधाएं दी जाये, कर्मचारी शिक्षकों पर किया गया मुकदमा वापस लिया जाये, सभी प्रकार के कार्यभारित कर्मियों को नियमित किया जाये, विभागीय प्रोन्नति को लागू किया जाये आदि मांग शामिल है. मौके पर श्याम नंदन सिंह, योगेंद्र कुमार, नकुल चंद्र सिन्हा, अनिल कुमार दीपक, ओमप्रकाश मिश्र, सुरेश प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ मिश्र, रामसेवक पासवान, विनय कुमार मिश्रा, ब्रजराज चौधरी, सुभाष कुमार, गणेश प्रसाद यादव, पंकज कुमार शर्मा, संजय कुमार झा आदि उपस्थित थे.