लॉज से दस हजार सहित चार मोबाइल उड़ाया
– तिलकामांझी थाना से महज 400 गज स्थित लॉज में हुई चोरीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना से महज 400 गज दूर स्थित लॉज से बुधवार की देर रात एक कमरे से चोरों ने दस हजार रुपये, चार मोबाइल व दो एटीएम कार्ड उड़ा लिया. इस बाबत छात्रों ने थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी […]
– तिलकामांझी थाना से महज 400 गज स्थित लॉज में हुई चोरीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना से महज 400 गज दूर स्थित लॉज से बुधवार की देर रात एक कमरे से चोरों ने दस हजार रुपये, चार मोबाइल व दो एटीएम कार्ड उड़ा लिया. इस बाबत छात्रों ने थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. छात्र चंदन कुमार ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण लॉज की छत पर सोया था. दोस्त सोनू कुमार व देवेंद्र कुमार कमरे में सोये थे. दरवाजा के बगल की खिड़की खुली थी. खिड़की के सहारे दरवाजा खोल कर चोर ने बिस्तर के नीचे रखे 9640 रुपये, चार मोबाइल व दो एटीएम कार्ड चोरी कर लिया. जब तक जागते, तब तक चोर भागने में सफल रहा. पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.