डोयन के विपत्र की आरडीडी करेंगे जांच
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में चल रहे डोयन जांच घर के विपत्रों की जांच आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर आरडीडी ने गुरुवार को इस मामले में अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से मुलाकात भी की. इस दौरान आरडीडी ने कहा कि सभी विपत्रों की जांच की जायेगी. इसके लिए […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में चल रहे डोयन जांच घर के विपत्रों की जांच आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर आरडीडी ने गुरुवार को इस मामले में अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से मुलाकात भी की. इस दौरान आरडीडी ने कहा कि सभी विपत्रों की जांच की जायेगी. इसके लिए एजेंसी के वाउचर को जमा करने को कहा गया है. जांच के बाद जब अधीक्षक अपने स्तर से प्रमाणपत्र जारी करेंगे, तभी एजेंसी को बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा. बता दें कि प्रभात खबर ने ही जांच एजेंसी द्वारा गड़बड़ी व फर्जी बिल बना कर देने का मामला उठाया था. इसके बाद आयुक्त ने जांच का निर्देश दिया था. फिलहाल एजेंसी को पिछले आठ माह से भुगतान नहीं किया गया है.