मुरारी पासवान ने चलाया जनसंपर्क अभियान
भागलपुर. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान ने गुरुवार को गोराडीह व सन्हौला प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसमंे गोराडीह प्रखंड के छोटी मोहनपुर, माछीपुर, अगरपुर, श्रीरामडीह, खुराहा व सन्हौला प्रखंड के पंचायत ताहर, श्रीयक्त, अमडीहा, बुलिया आदि जगह शामिल हैं. इस दौरान अनिल कुमार पासवान, चक्रधर सिंह, आशीष कुमार, जैन कुमार पासवान, […]
भागलपुर. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान ने गुरुवार को गोराडीह व सन्हौला प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसमंे गोराडीह प्रखंड के छोटी मोहनपुर, माछीपुर, अगरपुर, श्रीरामडीह, खुराहा व सन्हौला प्रखंड के पंचायत ताहर, श्रीयक्त, अमडीहा, बुलिया आदि जगह शामिल हैं. इस दौरान अनिल कुमार पासवान, चक्रधर सिंह, आशीष कुमार, जैन कुमार पासवान, अरुण झा, रामू पंडित, ऋषि कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे. 14 जुलाई को रालोसपा का होगा सम्मेलन भागलपुर. रालोसपा के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 14 जुलाई को नाथनगर के दिग्घी दुर्गास्थान के प्रांगण में सम्मेलन का होगा. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार, डॉ नूर हसन आजाद संबोधित करेंगे.