संवाद कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर किया संपर्क
वरीय संवाददाता, भागलपुर जद यू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों को सीएम नीतीश के कार्यकाल में हुए विकास कार्य के बारे में बताया. साथ ही नीतीश को पूर्ण बहुमत दिलाने की अपील की. जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने नरगा बाजार, चंपानगर, नाथनगर के कई घरों में […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर जद यू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों को सीएम नीतीश के कार्यकाल में हुए विकास कार्य के बारे में बताया. साथ ही नीतीश को पूर्ण बहुमत दिलाने की अपील की. जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने नरगा बाजार, चंपानगर, नाथनगर के कई घरों में दस्तक दी. उन्होंने नीतीश सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया. इस मौके पर बीबी अनवरी, बीबी रजिया बेगम, बीबी नीलम खातून, मो इबरार अंसारी, हासिब खान आदि उनके साथ थे. जदयू के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल ने रामपुर खुर्द के गांव वार्ड-12, 13 व ग्राम तहबलपुर के वार्ड-10 का दौरा किया. उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, कुणाल रतनप्रिय, दीपक कुमार आदि थे. नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने पंचायत रामपुर खुर्द के भीमकित्ता गांव में अभियान चलाया. इसमें दीपक कुमार सिंह, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष परवेज आलम के संवाद कार्यक्रम में डॉ वली रिजवान, मो अनसार, राशिद कमर खान आदि साथ थे.