भागलपुर व जगदीशपुर के बीच नहीं होगा आपातकालीन मरम्मत कार्य
संवाददाता, भागलपुर भागलपुर से हंसडीहा जानेवाली मार्ग का भागलपुर से जगदीशपुर के बीच आपातकालीन मरम्मत कार्य नहीं होगा. नतीजा, इस बरसात भी कीचड़युक्त सड़क पर वाहन फिसलेंगे और दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. पथ निर्माण विभाग कार्य अंचल ने धोरैया पथ प्रमंडल को आपातकालीन मरम्मत की योजना बनाने कहा. योजना के टेंडर की प्रक्रिया भी […]
संवाददाता, भागलपुर भागलपुर से हंसडीहा जानेवाली मार्ग का भागलपुर से जगदीशपुर के बीच आपातकालीन मरम्मत कार्य नहीं होगा. नतीजा, इस बरसात भी कीचड़युक्त सड़क पर वाहन फिसलेंगे और दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. पथ निर्माण विभाग कार्य अंचल ने धोरैया पथ प्रमंडल को आपातकालीन मरम्मत की योजना बनाने कहा. योजना के टेंडर की प्रक्रिया भी अपनायी जा रही है. इसकेतहत आपातकालीन मरम्मत पर 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. टेंडर फाइनल होने के 20 दिन बाद यातायात के लायक सड़क भी दुरुस्त हो जायेगी. मगर, पथ निर्माण विभाग कार्य अंचल, भागलपुर ने पथ भागलपुर डिवीजन को आपातकालीन मरम्मत कराने निर्देश ही नहीं दिया गया. नतीजा, भागलपुर से जगदीशपुर तक सड़क की जो स्थिति पहले थी, वही रहेगी. जगदीशपुर तक सड़क की हालत ठीक है. केवल दो जगह गड्ढे, जिसे भर कर बरसात में सड़क को चलने लायक बना दिया जायेगा. इसलिए आपातकालीन मरम्मत की जरूरत नहीं है. प्रेमचंद राय सुपरिटेंडेंट इंजीनियर पथ निर्माण विभाग कार्य अंचल, भागलपुर