बिजली खंभे में दौड़ा करंट, मवेशी की मौत
संवाददाता, भागलपुर लोहिया पुल के पूर्वी एप्रोच पथ के नजदीक गुरुवार की शाम 4.30 बजे अचानक बिजली खंभे में करंट दौड़ गया, जिससे मवेशी के सटते ही उसकी मौत हो गयी. मवेशी की मौत के साथ लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोगों की सूचना पर विद्युत उपकेंद्र से बिजली बंद करायी गयी, तो ही लोग […]
संवाददाता, भागलपुर लोहिया पुल के पूर्वी एप्रोच पथ के नजदीक गुरुवार की शाम 4.30 बजे अचानक बिजली खंभे में करंट दौड़ गया, जिससे मवेशी के सटते ही उसकी मौत हो गयी. मवेशी की मौत के साथ लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोगों की सूचना पर विद्युत उपकेंद्र से बिजली बंद करायी गयी, तो ही लोग आश्वस्त हुए. इस बीच ट्रैफिक पुलिस लोगों को बताती रही कि बिजली के खंभे में करंट है.आज सुबह छह बजे तक सुलतानगंज को मिलेगी आधी बिजली भागलपुर.सुलतानगंज को गुरुवार सुबह नौ बजे से आधी बिजली मिलने लगी है. यह स्थिति शुक्रवार सुबह छह बजे तक रहेगी. इस दौरान सुलतानगंज में स्थापित एक पावर ट्रांसफॉर्मर को बंद कर इसका आइसोलेटर बदला जा रहा है, तो दूसरे से महज 15 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. सुलतानगंज को 30 मेगावाट बिजली मिलती है.