नहीं दे रही हिसाब, गबन की आशंका
डेढ़ साल से उपभोक्ताओं से फ्रेंचाइजी कंपनी वसूल रही बकाया राशि भागलपुर : भागलपुर में बिजली वितरण व्यवस्था संचालित कर रही फ्रेंचाइजी कंपनी भागलपुर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (बीइडीसीपीएल) उपभोक्ताओं से वसूली गयी बकाया राशि का हिसाब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) को नहीं दे रही है. भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया (बेसा) […]
डेढ़ साल से उपभोक्ताओं से फ्रेंचाइजी कंपनी वसूल रही बकाया राशि
भागलपुर : भागलपुर में बिजली वितरण व्यवस्था संचालित कर रही फ्रेंचाइजी कंपनी भागलपुर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (बीइडीसीपीएल) उपभोक्ताओं से वसूली गयी बकाया राशि का हिसाब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) को नहीं दे रही है.
भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया (बेसा) का अनुमान है कि फ्रेंचाइजी कंपनी उपभोक्ताओं से अब तक 35 करोड़ से अधिक राशि वसूल चुकी है. कंपनी इस वसूली गयी बकाया राशि का न तो हिसाब दे रही है, न ही इसका भुगतान कर रही है. बेसा ने वर्ष 2013 में जनवरी, फरवरी और मार्च में उपभोक्ताओं से 18 करोड़ रुपये बकाया राशि वसूली थी. इसे आधार मान कर उक्त राशि को 2014 के मई के बिल में एरियर जोड़ कर फ्रेंचाइजी कंपनी को बिल भेजा. इसके बावजूद अबतक एरियर का भुगतान नहीं हो सका है.
बेसा का अनुमान है कि इस दौरान उपभोक्ताओं से करीब 17 करोड़ रुपये कंपनी ने वसूले. उपभोक्ताओं से वसूली गयी कुल राशि 35 करोड़ से अधिक हो गयी है. ऐसे में मामला वित्तीय अनियमितता का बन रहा है. बेसा कार्यालय के सूत्रों की मानें तो यह गबन का संकेत है. मामले को लेकर मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेजी गयी है. निर्देश मिलने के बाद उपभोक्ताओं से वसूली गयी बकाया राशि का ऑडिट कराया जायेगा. जरूरत पड़ी तो फ्रेंचाइजी कंपनी पर गबन को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में बिजली वितरण व्यवस्था संचालित करनेवाली कंपनी पर 1.75 अरब रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है .
बकाया 80 करोड़ से ज्यादा
उपभोक्ताओं से बकाया वसूली और बिजली वितरण मद में एसबीपीडीसीएल का फ्रेंचाइजी कंपनी पर करीब 80 करोड़ बकाया है.
एरियर समेत जुलाई का फ्रेंचाइजी कंपनी का बिल 63 करोड़ है. इसमें बिजली बिल और उपभोक्ताओं से वसूली गयी बकाया राशि मिला कर 52 करोड़ बेसा की है. इसके अलावा मई 2014 से अबतक का उपभोक्ताओं से वसूली गयी बकाया राशि 17 करोड़ से ज्यादा है. एसबीपीडीसीएल का फ्रेंचाइजी कंपनी पर बिजली बिल और एरियर 80 करोड़ से ज्यादा बकाया है.