टूटी नींद, अब प्लास्टिक सीट पर उठेगी गाद

– नगर आयुक्त ने प्लास्टिक सीट पर गाद उठाने का दिया निर्देश- आज से नाले का गाद अब प्लास्टिक सीट पर ही उठाया जायेगा – ट्रैक्टर पर भी गाद उठाते वक्त प्लास्टिक सीट का किया जायेगा प्रयोग संवाददाता, भागलपुर लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में नाला जाम रहने से नाला का पानी सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 8:04 PM

– नगर आयुक्त ने प्लास्टिक सीट पर गाद उठाने का दिया निर्देश- आज से नाले का गाद अब प्लास्टिक सीट पर ही उठाया जायेगा – ट्रैक्टर पर भी गाद उठाते वक्त प्लास्टिक सीट का किया जायेगा प्रयोग संवाददाता, भागलपुर लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में नाला जाम रहने से नाला का पानी सड़क पर बहने लगा है. दूसरी ओर, नाले की सफाई के बाद सड़क किनारे रखे गाद से पूरी सड़क कीचड़ मय से हो जाने से लोगों को चलने-फिरने में काफी कठिनाई हो रही है. लोगों की शिकायतों को देखते हुए निगम प्रशासन ने शनिवार से नाले से गाद का उठाव प्लास्टिक सीट पर कराने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी सफाई कर्मचारी को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही संबंधित विभाग को प्लास्टिक सीट खरीदने का निर्देश भी दिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को त्रिमूर्ति चौक से भीखनपुर दो नंबर गुमटी जाने वाली सड़क के बीच करीब 100 मीटर तक मुख्य रास्ता पूरी तहर गाद से पट गया था. इसी प्रकार शहर के कई इलाकों से सड़क पर गाद से हो रही परेशानी की शिकायत मिली थी. गौरतलब है कि निगम प्रशासन ने गाद की समस्या से निबटने के लिए पहले भी प्लास्टिक सीट से गाद उठाने का निर्णय लिया था, लेकिन निगम का सही से प्लानिंग नहीं किये जाने के कारण योजना फाइलों में ही सिमटकर रह गयी.

Next Article

Exit mobile version