डेढ़ बजे दिन तक दोनों खेमे में तनाव में रहे समर्थक

– मतगणना केंद्र के बाहर दिन भर समर्थकों की लगी रही भीड़, अनाउंस नहीं होने से परेशान थे समर्थकवरीय संवाददाता भागलपुर : विधान परिषद चुनाव के मतगणना स्थल के बाहर शुक्रवार को दिन भर समर्थकों की भीड़ लगी रही. हालांकि महागंठबंधन व एनडीए के पंडाल में मौजूद समर्थकों के चेहरे पर तनाव था. रह-रह कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 8:04 PM

– मतगणना केंद्र के बाहर दिन भर समर्थकों की लगी रही भीड़, अनाउंस नहीं होने से परेशान थे समर्थकवरीय संवाददाता भागलपुर : विधान परिषद चुनाव के मतगणना स्थल के बाहर शुक्रवार को दिन भर समर्थकों की भीड़ लगी रही. हालांकि महागंठबंधन व एनडीए के पंडाल में मौजूद समर्थकों के चेहरे पर तनाव था. रह-रह कर मतगणना केंद्र से बाहर आनेवाले कर्मचारी से मिलने वाली जानकारी पाकर समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. दोपहर एक बजे तक एनडीए कार्यकर्ताओं को हार का अंदेशा होने लगा था. मतगणना केंद्र से वोटों के रुझान की जानकारी समर्थकों को नहीं मिल पा रही थी. भाजपा के एक युवा कार्यकर्ता अजीत सोनू ने कहा कि अरे भाई बतवो नैय, जितते कि हारते, कुछु त बोलवो, लाउडस्पीकर में फालतूए न पैसा देलकैय. नैय जीतते ते, गाड़ी स्टार्ट करबैय अरू घर जैबे. इस बीच मतगणना केंद्र के अंदर से एक हरा कुरता पहने राजद समर्थक बाहर आये और जय मां दुर्गा व काली का नारा लगाने लगे. नारेबाजी सुन एनडीए समर्थक व भाजपा नेता अभय वर्मन, राजकिशोर सिंह व अन्य कार्यकर्ता आपस में चर्चा करने लगे कि क्या सचमुच अभिषेक वर्मा पिछड़ रहे हैं. दोपहर 01:42 में मतगणना केंद्र से विजयी मुस्कान लिये मनोज यादव बाहर निकले तो समर्थकों का हुजूम जमा हो गया. सभी खुशी में नारेबाजी करने लगे. समर्थकों ने उन्हें गोद में उठा लिया और पार्टी के पंडाल ले गये. वहां सबसे पहले वह अपने बड़े भाई संजय यादव से गले मिले और लोगों की बधाई स्वीकार की. उन्होंने समर्थकों से कहा कि आपके प्रयास से आज मैं यहां हूं. एक बार फिर लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. दूसरी ओर एनडीए का पंडाल धीरे-धीरे खाली हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version