राजद व भाजपा खेमे में नहीं दिखे बड़े नाम
– राजद के पंडाल में भी जमीनी कार्यकर्ताओं की दिखी कमी, अधिकतर कार्यकर्ता बांका से आये थे भागलपुर वरीय संवाददाता भागलपुर : शुक्रवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास स्थित लगाये गये पंडालों में बड़े नामवाले चेहरों की कमी रही. कॉलेज के बगल में जदयू उम्मीदवार मनोज यादव व रालोसपा उम्मीदवार अभिषेक वर्मा के पंडाल लगाये […]
– राजद के पंडाल में भी जमीनी कार्यकर्ताओं की दिखी कमी, अधिकतर कार्यकर्ता बांका से आये थे भागलपुर वरीय संवाददाता भागलपुर : शुक्रवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास स्थित लगाये गये पंडालों में बड़े नामवाले चेहरों की कमी रही. कॉलेज के बगल में जदयू उम्मीदवार मनोज यादव व रालोसपा उम्मीदवार अभिषेक वर्मा के पंडाल लगाये गये थे. लेकिन दोनों दलों के पंडाल में पार्टी पदाधिकारी स्तर के कार्यकर्ताओं की कमी दिख रही थी. एनडीए खेमे में भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी दिखे वहीं राजद खेमे में जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की कमी थी. अधिकतर कार्यकर्ता या तो बांका जिला से आये थे या फिर दियारा से. हाउसिंग बोर्ड चौक पर भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद संजय सिन्हा खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. दो बजे मनोज यादव की जीत की खबर के बाद जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल व अन्य कार्यकर्ता पंडाल की ओर बढ़े. मनोज यादव के समर्थकों के बीच इस बात की चर्चा थी कि वह अकेले अपने दम पर इस चुनाव में दौड़ते रहे. श्री यादव के भाई संजय यादव भी अपने पंडाल के बाहर समर्थकों के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति बना रहे थे. हालांकि उनके चेहरे पर तनाव के भाव दिख रहे थे.