नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित
कहलगांव. नगर पंचायत क्षेत्र में विगत चार दिनों से पीएचइडी द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति बाधित है. नगर के लोगों को पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग चापानल व गंगा का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. विद्युत संकट होने के वजह से निजी घरों के बोरिंग से भी पानी की निकासी नहीं होने […]
कहलगांव. नगर पंचायत क्षेत्र में विगत चार दिनों से पीएचइडी द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति बाधित है. नगर के लोगों को पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग चापानल व गंगा का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. विद्युत संकट होने के वजह से निजी घरों के बोरिंग से भी पानी की निकासी नहीं होने के चलते आस-पड़ोस से भी पानी नहीं मिल पा रहा है. इस संदर्भ में पानी की आपूर्ति बाधित रहने पर पीएचइडी के सहायक अभियंता दिलीप कुमार से संपर्क करने पर विद्युत आपूर्ति का प्राब्लम बताया. कुलकुलिया ………. के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई है. कालीघाट सिथत इंटेड केल के ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पानी नहीं चल पा रहा है. इस संदर्भ में बीडीसीपीएल कंपनी के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार जितू एवं मैकनिकल कंपनी के प्रबंधक विक्रांत प्रियदर्शी से संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया. कंपनी के विद्युत की लचर व्यवस्था से शहरवासी पेयजल तक को मोहताज हैं. लोगों में पीएचइडी एवं बिजली विभाग के विरूद्ध जनाक्रोश बढ़ रहा है.बीडीसीपीएल कंपनी ने तार स्थानांतरण का कार्य किया: कहलगांव नगर पंचायत के आगे बीडीसीपीएल कंपनी द्वारा टूटे पोल की जगह तीन नये पोल गाड़ कर बिजली के तार के स्थानांतरण करने का कार्य किया गया. विद्युत आपूर्ति दिन भर 12 घंटे तक बाधित रही. लोटस कंपनी के स्टोर का ताला टूटा, केस दर्जकहलगांव. परियोजना के भीतर लोटस कंपनी के स्टोर का ताला गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ा गया. कंपनी के अधिकारी किशोर कुमार ने एनटीपीसी थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज करा स्टोर से 5-6 थाली चोरी होने की बात कही है.