चार घंटे ब्रेक डाउन पर रहा विक्रमशिला फीडर, आपूर्ति ठप
भागलपुर. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का विक्रमशिला फीडर शुक्रवार को चार घंटे ब्रेक डाउन पर रहा, जिससे दक्षिणी शहर की बिजली ठप रही. प्री-मॉनसून मेंटेनेंस के बाद भी यह फीडर रोजाना ब्रेक डाउन पर रहता है. मिरजानहाट, सिकंदपुर, कमल नगर कॉलोनी, हसनगंज, कलबगंज, वारसलीगंज, कुतुबगंज सहित दर्जनों मुहल्ले के लोग विक्रमशिला फीडर से परेशान हो गये […]
भागलपुर. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का विक्रमशिला फीडर शुक्रवार को चार घंटे ब्रेक डाउन पर रहा, जिससे दक्षिणी शहर की बिजली ठप रही. प्री-मॉनसून मेंटेनेंस के बाद भी यह फीडर रोजाना ब्रेक डाउन पर रहता है. मिरजानहाट, सिकंदपुर, कमल नगर कॉलोनी, हसनगंज, कलबगंज, वारसलीगंज, कुतुबगंज सहित दर्जनों मुहल्ले के लोग विक्रमशिला फीडर से परेशान हो गये हैं. इसकी शिकायत फ्रेंचाइजी कंपनी को रोजाना मिल रही है. कंपनी विक्रमशिला फीडर की आपूर्ति लाइन को दुरुस्त करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है.चार घंटे के बाद पांच बजे बिजली मिली, तो लोगों ने राहत महसूस की.