13 करोड़ से बनी सड़क, मगर नाला नहीं

-नाला निर्माण कराने के बजाय इसे कर दिया गया ड्रॉप -जलजमाव से क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क संवाददाता, भागलपुर शहर की दो प्रमुख सड़कों के निर्माण पर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर और पथ निर्माण विभाग दोनों ने तकरीबन 13 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, मगर योजना में शामिल रहने पर भी नाला निर्माण नहीं करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 1:04 AM

-नाला निर्माण कराने के बजाय इसे कर दिया गया ड्रॉप -जलजमाव से क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क संवाददाता, भागलपुर शहर की दो प्रमुख सड़कों के निर्माण पर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर और पथ निर्माण विभाग दोनों ने तकरीबन 13 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, मगर योजना में शामिल रहने पर भी नाला निर्माण नहीं करा सका. नाला निर्माण की योजना ड्रॉप कर दी गयी. इससे निर्मित सड़क के किनारे जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जलजमाव के कारण सड़क को नुकसान हो रहा है. ठोस सड़क भी कमजोर होने लगी है. इसका उदाहरण एनएच-80 में घंटाघर से प्रधान डाक घर और तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा चौक तक की निर्मित सड़क है. उक्त सड़क के किनारे नाला का निर्माण होना था, लेकिन दोनों विभाग की ओर से नाला निर्माण की योजना का कार्यान्वयन करने की जगह ड्रॉप कर दिया गया. लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क का निर्माण 10.59 करोड़ एवं तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा चौक तक 2.33 करोड़ से सड़क बनी है.

Next Article

Exit mobile version