बालू घाट : अपराधी व पुलिस गंठजोड़ से हो रहा अवैध उत्खनन, सफेदपोशों का है संरक्षण
गुरुवार की देर रात अपराधियों ने बालू घाट पर राजस्थान की कंपनी के चार कर्मी को मारी थी गोली दो की मौत, दो पटना रेफर
भागलपुर : पहले सन्हौला व जगदीशपुर में अवैध बालू की काली कमाई को लेकर बंदूक गरजती थी, लेकिन अब इन इलाकों में चोरी-छिपे बालू का कारोबार हो रहा है. अवैध रूप से उठाव किये गये बालू को अमरपुर के रास्ते भागलपुर भेजा जा रहा है.
कुछ दिन पहले आइजी बच्चू सिंह और एसएसपी विवेक कुमार ने संयुक्त कार्रवाई की थी, तो कुछ दिन शांत रही. लेकिन कुछ दिनों में फिर पुरानी स्थिति कायम हो गयी. सूत्रों की मानें, तो अमरपुर थाना के शहर क्षेत्र से बालू का अवैध उठाव हो रहा है. अमरपुर स्थित जेठौर नाथ के दक्षिणी बालू घाट का ठेका राजस्थान की कंपनी महादेव इंक्लेव कंपनी को मिला है. वहीं जेठौर नाथ मंदिर के उत्तरी इलाके में पड़ने वाले घाट में रात को अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है.
इस पर प्रशासन व खनन विभाग कर ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. गुरुवार की रात इसी बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने राजस्थान की कंपनी महादेव इंक्लेव कंपनी के चार कर्मी को गोली मार दी. इसमें कर्सन सिंह और कैलू सिंह की मौत हो गयी, जबकि सुनील व दिलीप को पटना रेफर कर दिया गया है. बालू घाट की इस लड़ाई को पुलिस नहीं रोक पा रही है. आये दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से आस-पास के लोग भयभीत हैं.
अवैध बालू वासुदेवपुर गेरमा, बैजूडीह, भदरिया पंचायत के कोयरी टोला, मंडल टोला, लौसा, तारडीह पंचायत के तारडीह घाट, सलेमपुर, मादाचक, इंगलिश मोड़ आदि इलाके से जाता है. अवैध खनन पर रोक के लिए रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह भदरिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव भगत ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में बालू के अवैध खनन पर रोक लगे.