यूएसए से फिर जुड़ा टीएमबीयू

अच्छी खबर. इंग्लैंड, फ्रांस, वियना व यूएसए से पूर्व में जुड़ा था भागलपुर विश्वविद्यालय भारत के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मिल कर रहा रिसर्च वर्क संजीव भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से जुड़ गया है. पूर्व में भागलपुर विश्वविद्यालय यूएसए के द फील्ड म्यूजियम, शिकागो, नोट्रेडम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:05 AM
अच्छी खबर. इंग्लैंड, फ्रांस, वियना व यूएसए से पूर्व में जुड़ा था भागलपुर विश्वविद्यालय
भारत के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मिल कर रहा रिसर्च वर्क
संजीव
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से जुड़ गया है. पूर्व में भागलपुर विश्वविद्यालय यूएसए के द फील्ड म्यूजियम, शिकागो, नोट्रेडम यूनिवर्सिटी, वियेना व केंट यूनिवर्सिटी, ओहियो से जुड़ कर शोध कार्य किया करता था.
इंग्लैंड के ब्रिस्टल व फ्रांस के लियोन यूनिवर्सिटी से भी जुड़ा था. वर्षो बाद भागलपुर विश्वविद्यालय यूएसए के मिशिगन यूनिवर्सिटी से जुड़ शोध कार्य शुरू किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन इसे उपलब्धि के रूप में देख रहा है. दूसरे संस्थानों से जुड़ कर शोध करने का फायदा यह होता है कि छात्र व शिक्षक एक-दूसरे संस्थानों में जाते हैं और वहां से अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त करते हैं.टीएमबीयू के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षक प्रो सुनील कुमार चौधरी अभी एक महीने के लिए यूएसए के मिशिगन यूनिवर्सिटी गये हैं. वहां के वैज्ञानिकों के साथ प्रो चौधरी एक महीने तक गांगेय डॉल्फिन पर शोध कार्य करेंगे.
इस दिशा में हो रहा कार्य
मिशिगन यूनिवर्सिटी से जुड़ कर गांगेय डॉल्फिन पर शोध कार्य किया जा रहा है. पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट व महावीर कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ कर छात्र विभिन्न बीमारियों के कारणों व लक्षणों पर शोध कर रहे हैं. भुवनेश्वर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च व कोलकाता के वीइसीसी से जुड़ कर बिस्मथ फेराइट्स पर शोध कार्य कर रहा है. इसका इस्तेमाल सेंसर, एलक्ष्डी व कंप्यूटर आदि के मेटेरियल व गैजेट्स में होता है.
भविष्य की योजना
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के अन्य संस्थानों से भी जुड़ कर शोध कार्य करने की दिशा में विवि लगा हुआ है. इसे लेकर पूर्ववर्ती छात्रों का सेल बनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय वैसे पूर्ववर्ती छात्रों से शोध कार्य में मदद लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़ने की योजना बनायी है, जो ऐसे संस्थानों में कार्यरत हैं.
यह बहुत ही अच्छी बात है कि यूएसए के मिशिगन यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर हमारे संस्थान का शोध कार्य शुरू हुआ है. अब यह प्रयास किया जा रहा है कि अलुमिनाइ सेल गठित कर उससे जुड़नेवाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में कार्यरत टीएमबीयू के पूर्ववर्ती छात्रों से शोध को बढ़ावा देने के लिए मदद ली जायेगी.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू

Next Article

Exit mobile version