मशाल जुलूस निकाला, बंद आज

बिहार बंद आज : युवा शक्ति, जन अधिकार पार्टी व रालोसपा का आह्वान भागलपुर : जन अधिकार पार्टी ने छात्र सिंकू राज भारद्वाज की पुलिस पिटाई से हुई मौत के विरोध में शनिवार को बिहार बंद का एलान किया है. इसकी पूर्व संध्या पर पार्टी व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:07 AM
बिहार बंद आज : युवा शक्ति, जन अधिकार पार्टी व रालोसपा का आह्वान
भागलपुर : जन अधिकार पार्टी ने छात्र सिंकू राज भारद्वाज की पुलिस पिटाई से हुई मौत के विरोध में शनिवार को बिहार बंद का एलान किया है. इसकी पूर्व संध्या पर पार्टी व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. यह मशाल जुलूस नाथनगर सुभाष चौक से निकल कर स्टेशन चौक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया.
वहीं दूसरी तरफ युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से स्टेशन चौक तक मशाल जुलूस निकाला. वहां जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सभा की. जुलूस का नेतृत्व राजकुमार यादव कर रहे थे.
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार उर्फ आलोक, महासचिव मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा आदि कार्यकर्ताओं ने सभी दुकानदारों, टेंपो चालक, रिक्शा चालक, युवाओं व छात्रों से बंद में सहयोग करने की अपील की. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव रामाशीष पूर्वे, ब्रजेश ने कहा 11 जुलाई को युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर भागलपुर एवं विश्वविद्यालय बंद कराया जायेगा. बंद से स्कूल एवं एंबुलेंस को मुक्त रखा गया है.
एसकेपी विद्या विहार आज बंद, अन्य स्कूल खुले
भागलपुर. छात्र रालोसपा के बिहार बंद को देखते हुए एसकेपी विद्या विहार शनिवार को बंद रहेगा. संचालक मणिकांत विक्रम ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. माउंट असीसी, नवयुग विद्यालय, माउंट कार्मेल, सेंट जोसफ स्कूल खुला रहेगा.

Next Article

Exit mobile version