एडीएम से मांगी 10 लाख की रंगदारी

परिवार को अगवा करने व जान मारने की दी धमकी भागलपुर : भागलपुर के एडीएम हरिशंकर प्रसाद से अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को अगवा करने व जान मारने की धमकी दी है. अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद को सात जुलाई को अपराधियों ने फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:08 AM
परिवार को अगवा करने व जान मारने की दी धमकी
भागलपुर : भागलपुर के एडीएम हरिशंकर प्रसाद से अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को अगवा करने व जान मारने की धमकी दी है. अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद को सात जुलाई को अपराधियों ने फोन पर धमकी दी.
आदमपुर थाना में मामला दर्ज : नगर निगम में विधान परिषद चुनाव के दौरान निरीक्षण कर रहे एडीएम के सरकारी मोबाइल नंबर 9473191382 पर एक अनजान नंबर से फोन कर धमकी दी गयी. धमकी देनेवाले ने एडीएम से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी. इसके लिए एकाउंट नंबर के साथ आइएफएससी कोड भी दिया.
रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने एडीएम को उनके परिवार का अपहरण कर जान मारने की धमकी दी. एडीएम की शिकायत पर आदमपुर थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है.
पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कंप : पुलिस में दी शिकायत में एडीएम हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम में विधान परिषद चुनाव को लेकर वह डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारी के साथ निरीक्षण में थे.
दोपहर 1.22 बजे उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर 7260923963 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया. अपराधी ने एडीएम को एकाउंट नंबर 3273827528 पर राशि जमा कराने की बात कही. इसके साथ ही उसने आइएफएससी कोड सीबीआइएन 0283034 भी लिखवाया. अपराधी ने राशि नहीं देने पर उनके परिवार का अपहरण करने व जान से मारने तक की धमकी दी. एडीएम की शिकायत के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के बीच भी हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना को लेकर जिला प्रशासन के आला पदाधिकारी भी सकते में हैं.
एडीएम ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार : एडीएम ने रंगदारी की राशि मांगने व परिवार को अपहरण की धमकी को देखते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस प्रशासन से परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया है.
धमकी देने में मधेपुरा के गिरोह का हाथ!
एडीएम हरिशंकर प्रसाद को धमकी देनेवाले ने मधेपुरा के आलमनगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर दिया है. आरोपियों ने बैंक का आइएफएससी कोड भी दिया है. पिछले दिनों मंत्री बीमा भारती, विधायक सहित कई अधिकारियों से रंगदारी की मांग कर धमकी देनेवाले गिरोह का उद्भेदन हुआ.
इस गिरोह ने भी मधेपुरा के आलमनगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का आइएफएससी कोड दिया था. गिरोह का सरगना बीएलओ सह प्रधानाध्यापक निरंजन भगत था. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि इसी गिरोह के सदस्यों ने तो भागलपुर के एडीएम से तो रंगदारी की मांग नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version