वेतन की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षा कर्मियों का धरना
सन्हौला. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा प्रदेश इकाई के आह्वान पर अनुदान नहीं वेतन की मांग को लेकर शनिवार को वित्तरहित शिक्षा कर्मी एकदिवसीय हड़ताल पर रहे. ताड़र महाविद्यालय ताड़र में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. विद्यालय का सभी कार्य बाधित कर सुबह के 11 बजे से शाम के तीन बजे तक […]
सन्हौला. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा प्रदेश इकाई के आह्वान पर अनुदान नहीं वेतन की मांग को लेकर शनिवार को वित्तरहित शिक्षा कर्मी एकदिवसीय हड़ताल पर रहे. ताड़र महाविद्यालय ताड़र में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. विद्यालय का सभी कार्य बाधित कर सुबह के 11 बजे से शाम के तीन बजे तक धरना पर बैठे रहे. मोरचा के जिला संयोजक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा अपनी मांगों को लेकर 16 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना, 22 जुलाई को आर ब्लॉक चौक पटना पर धरना, 29 जुलाई को सभी महाविद्यालयों में उपवास तथा तीन अगस्त को विधानमंडल का अनिश्चितकालीन घेराव व जेल भरो आंदोलन किया जायेगा. धरना पर डॉ विभाकर सिंह, प्रो राजेंद्र कुमार सिंह, प्रो अभिमन्यु सिंह, प्रो विशेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो रामानुज सिंह, प्रो उमेश सिंह, प्रो अजीत, ध्रुव कुमार, अशोक, रजनीश, रामविलास सहित कॉलेज के सभी कर्मी मौजूद थे.