सेमीफाइनल जीते, फाइनल में भी होगी जीत : राजकुमार सिंह
सन्हौला. गोराडीह के मुरहन मैदान पर आगामी 14 जुलाई को रालोसपा के आहूत कहलगांव विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने सन्हौला प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है. राज्य में […]
सन्हौला. गोराडीह के मुरहन मैदान पर आगामी 14 जुलाई को रालोसपा के आहूत कहलगांव विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने सन्हौला प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है. राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति दयनीय है. आये दिन हत्या, अपहरण, दुष्कर्म व लूट की घटनाएं हो रही हैं. दूसरी ओर सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है. बिना पैसे का सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि विधान पार्षद चुनाव सेमीफाइनल था, जिसमें एनडीए की जीत हुई है. अब फाइनल (विधानसभा चुनाव) में भी एनडीए जीत का परचम लहरायेगा और पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनायेगी. श्री सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के महदेवापुर, ओलापुर, ताड़र, खिरीडांर, फाजिलपुर, बेलगडि़या, सन्हौला, महियामा गांवों का दौरा किया. इस दौरान रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम, चंद्रकांत भारती, गौतम कुमार, अमित कुमार सिंह, अजय मंडल और अन्य कार्यकर्ता भी साथ थे.