संजय प्रसाद के जीत पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
मेदनीचौकी. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य के लिए महा गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद के जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मेदनीचौकी बाजार में आतिशबाजी व एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर एक साथ होली और दीवाली मनाये. जश्न के साथ जनप्रतिनिधि के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने इसमें हिस्सा लिया. प्रखंड […]
मेदनीचौकी. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य के लिए महा गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद के जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मेदनीचौकी बाजार में आतिशबाजी व एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर एक साथ होली और दीवाली मनाये. जश्न के साथ जनप्रतिनिधि के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने इसमें हिस्सा लिया. प्रखंड प्रमुख नीता देवी, ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रेमा कुमारी, प्रतिनिधि कैलाश पोद्वार, बंशीपुर पंचायत के मुखिया माधवीलता सिन्हा, प्रतिनिधि पूर्व मुखिया विजय वर्मा, खाबा राजपुर पंचायत के मुखिया सुनीला देवी, प्रतिनिधि भूदेव महतो, किरणपुर पंचायत के मुखिया बिंदु देवी, प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, जदयू जिला महासचिव अशोक मंडल, पूर्व सचिव प्रवीण कुमार पंकज, प्रो इंदु भूषण सिन्हा आदि शामिल थे. मेदनीचौकी में सजा ईद का बाजार मेदनीचौकी. मेदनीचौकी में ईद का बाजार सज गया है. झमाझम बारिश के बाद भी दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ है. बरकतों का महीना रमजान अपने चरम पर है. ईद में महज एक सप्ताह का फासला है ऐसे में रोजा व इबादत में लीन मुसलिम समाज के लोग अब कुरता, पायजामा, इत्र समेत अन्य चीजों को जुटाने में लग गये हैं. दिन भर दुकानों में चहल पहल देखी जा रही है. दुकानों को चकाचक कर दुल्हन की तरह सजाया गया है.