कॉलेज से लेकर विवि तक बंद
छात्र रालोसपा का बंदी कार्यक्रम-पीजी सेमेस्टर टू व फोर के परीक्षा फॉर्म भरने का काम हुआ बाधित-कुछ कॉलेजों में नामांकन कार्य हुआ बाधित-क्लास कर रहे छात्रों को बाहर निकालाफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरछात्र रालोसपा के कार्यकर्ता सीकू भारद्वाज की मौत के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज, पीजी विभाग व विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को […]
छात्र रालोसपा का बंदी कार्यक्रम-पीजी सेमेस्टर टू व फोर के परीक्षा फॉर्म भरने का काम हुआ बाधित-कुछ कॉलेजों में नामांकन कार्य हुआ बाधित-क्लास कर रहे छात्रों को बाहर निकालाफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरछात्र रालोसपा के कार्यकर्ता सीकू भारद्वाज की मौत के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज, पीजी विभाग व विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को बंद कराया. इसके कारण कुछ कॉलेजों में नामांकन कार्य बाधित हुआ. पीजी टू व फोर सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने का काम भी बाधित हुआ. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह कर रहे थे.सभी कार्यकर्ता सबसे पहले बीएन कॉलेज पहुंचे, जहां क्लास बाधित करते हुए कॉलेज बंद करा दिया. इसके बाद टीएनबी कॉलेज बंद कराया. फिर पीजी बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, भूगोल, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान विभाग बंद कराने के बाद ओल्ड पीजी कैंपस पहुंचे. यहां समाजशास्त्र, इतिहास, मानवशास्त्र, मैथिली, संगीत, आइआरपीएम विभाग बंद कराने के बाद मारवाड़ी कॉलेज पहुंचे. मारवाड़ी कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं में घूम कर छात्र-छात्राओं को बाहर निकाल दिया. इसके बाद विवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे. वहां पहले से ही अंदर से गेट बंद कर लिया गया था. कुछ देर नारेबाजी करने के बाद सभी कार्यकर्ता स्टेशन चौक की ओर चल पड़े. बीच में विवि रोड पर दुकानों को बंद कराया.