प्रतिनियुक्ति के खेल में आदेश की अवहेलना
– एक जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है प्रतिनियुक्ति रद्द करने का निर्देश- अभी भी जमे हैं सदर अस्पताल में नर्स व लिपिक, प्रभारी ने भी कर दिया है रीलिववरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य सरकार के निर्देश के बावजूद सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कुछ कर्मचारी अब भी जमे हैं. स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी ने […]
– एक जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है प्रतिनियुक्ति रद्द करने का निर्देश- अभी भी जमे हैं सदर अस्पताल में नर्स व लिपिक, प्रभारी ने भी कर दिया है रीलिववरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य सरकार के निर्देश के बावजूद सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कुछ कर्मचारी अब भी जमे हैं. स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी ने एक जुलाई को पत्र जारी कर निर्देश दिया था कि जितने भी चिकित्सक, नर्स व कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर हैं, सबका तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. तीन जुलाई को सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने सदर अस्पताल के प्रभारी को पत्र भेज कर निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया. अब सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने भी अस्पताल में कार्यरत चार नर्स व एक लिपिक को अपने नियुक्त स्थल जाने का पत्र थमा दिया. बावजूद इसके अस्पताल में कर्मचारी व नर्स जमे हुए हैं. अस्पताल में कार्यरत दो नर्स एसीएमओ ऑफिस व दो लेप्रोसी में एवं एक लिपिक सिविल सर्जन कार्यालय में नियुक्त हैं. दूसरी परेशानी यह है कि सदर अस्पताल के लिपिक जब यहां से हटेंगे तो कार्यालय का पूरा काम प्रभावित हो सकता है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एक महिला कर्मचारी अनुकंपा पर नियुक्त हैं, उनसे ही काम चलाया जायेगा. इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार का कहना है कि सबको पत्र दे दिया गया है, सोमवार को वे लोग अपने नियुक्त स्थल पर योगदान दे देंगे.