विमुल ने दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का किया उद्घाटन
पीरपैंती. विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा पशुपालकों के दूध की वाजिब कीमत देने एवं परेशानियों से बचाने के लिए शनिवार को आठ दुग्ध उत्पादन समितियों का शुभारंभ किया गया. इसके लिए प्रखंड स्थित बीएमसी केंद्र से बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जेके सिंह, लाला वंशीधर प्रसाद एवं दूधनाथ ने हरी […]
पीरपैंती. विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा पशुपालकों के दूध की वाजिब कीमत देने एवं परेशानियों से बचाने के लिए शनिवार को आठ दुग्ध उत्पादन समितियों का शुभारंभ किया गया. इसके लिए प्रखंड स्थित बीएमसी केंद्र से बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जेके सिंह, लाला वंशीधर प्रसाद एवं दूधनाथ ने हरी झंडी दिखा कर दुग्ध संग्रहन वाहन को रवाना किया गया. इस अवसर पर जेके सिंह ने बताया कि विमुल द्वारा एनडीपी-1 के तहत भागलपुर जिला में 80 एवं बांका जिला में 100 दुग्ध उत्पादन समितियों के गठन की योजना के तहत उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए ग्राम आधारित दुग्ध संग्रहण पद्धति के तहत नवादा-मोहनपुर एवं हीरानंद में समितियों का गठन किया गया. इन समितियों से फिलवक्त दो हजार लीटर दुग्ध संग्रहित करने की योजना है. मौके पर पशु चिकित्सक डॉ हरिनंदन कुमार, बीएमसी संचालक महेश यादव, मुकेश पांडे, मुरारी राय, रंजन पांडे, सन्नी कंुवर आदि अनेक समिति सचिव व अध्यक्ष मौजूद थे. केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस का धरनापीरपैंती. प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेसजनों ने धरना दिया. नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने किया. धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. धरना पर धनविजय सिंह, प्रखंड अनुजाति/जनजाति अध्यक्ष उत्तम दास, रंजन यादव, राणा सिंह, विशेश्वर सिंह, कन्हाई सिंह, तिलकधारी मिश्र आदि मौजूद थे.