कौस्तुभ जयंती पर आज निकलेगी शोभा यात्रा
भागलपुर: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 75वें स्थापना दिवस पर रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा गोशाला रोड से टॉउन हॉल तक जायेगी. मेयर दीपक भुवानिया हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करेंगे. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला, पुरुष एवं युवा वर्ग के लोगों के […]
भागलपुर: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 75वें स्थापना दिवस पर रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा गोशाला रोड से टॉउन हॉल तक जायेगी. मेयर दीपक भुवानिया हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करेंगे. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला, पुरुष एवं युवा वर्ग के लोगों के शामिल होने की संभावना है. नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि शोभा यात्रा में मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग झंडे, निशान व अन्य प्रतीक चिह्न के अलावा अपने पारंपरिक मारवाड़ी वेश-भूषा में रहेंगे. उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा में खुली जीप में निर्वतमान बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, नये अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पोद्दार व मारवाड़ी समाज के महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे. शोभा यात्रा के बाद टॉउन हॉल में दूसरे दिन का सत्र प्रारंभ होगा. सत्र की शुरुआत झंडोत्तोलन कार्यक्रम से होगी. दोपहर में खुला अधिवेशन के बाद शाम में सम्मेलन का समापन हो जायेगा.