बस चालक व स्टॉफ के साथ मारपीट
रजौन. भागलपुर से गोड्डा तक चलने वाली आशीष बस के चालक संजय यादव व संवाहक बिहारी यादव के साथ राजावर स्टैंड पर खिड्डी ग्राम निवासी मिथुन यादव ने मारपीट की. इस बाबत भूसिया ग्राम निवासी बिहारी यादव ने रजौन थाना में मिथुन यादव के विरुद्घ आवेदन दिया है. इसमें उसने कहा है कि शनिवार की […]
रजौन. भागलपुर से गोड्डा तक चलने वाली आशीष बस के चालक संजय यादव व संवाहक बिहारी यादव के साथ राजावर स्टैंड पर खिड्डी ग्राम निवासी मिथुन यादव ने मारपीट की. इस बाबत भूसिया ग्राम निवासी बिहारी यादव ने रजौन थाना में मिथुन यादव के विरुद्घ आवेदन दिया है. इसमें उसने कहा है कि शनिवार की शाम करीब छह बजे राजावर मोड़ के पास मिथुन ने गाड़ी रोक कर रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर चालक बड़ी ढाका निवासी संजय के साथ मारपीट करने लगा. बीच बचाव करने के दौरान बिहारी यादव के साथ भी मारपीट की और चालान का करीब तीन हजार रुपया भी छीन लिया.