युवा शक्ति ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
प्रतिनिधि : युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने छात्र सिंकू भरद्धाज की पिटाई से हुई मौत के खिलाफ बिहार बंद के दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व मे मोटर साइकिल जुलूस निकाला. यह जुलूस जिला कार्यालय से निकल कर नया बजार, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, मनाली चौक, खंजरपुर चौक, आदमपुर चौक और बूढ़ानाथ चौक […]
प्रतिनिधि : युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने छात्र सिंकू भरद्धाज की पिटाई से हुई मौत के खिलाफ बिहार बंद के दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व मे मोटर साइकिल जुलूस निकाला. यह जुलूस जिला कार्यालय से निकल कर नया बजार, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, मनाली चौक, खंजरपुर चौक, आदमपुर चौक और बूढ़ानाथ चौक होते हुए पुन: जिला कार्यालय पहुंचा. कार्यकर्ताओं ने सरकार से सीबीआइ जांच करने एवं परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की. जुलूस में सुंदर सिंह, राज आर्यन, राजीव साह, रंजीत पांडे, मो इजमामुल हक, पवन राय आदि मौजूद थे.