आठ वर्ष पूर्व हुई थी रिंकी की शादीसन्हौला. मृतक के पिता कैलाश यादव पिता स्वर्गीय वासुदेव यादव ग्राम व थाना-बोरियो जिला-साहेबगंज (झारखंड) निवासी बताते हैं कि आठ वर्ष पूर्व बेटी की शादी सुबोध यादव से करायी थी. तब से यह विक्षिप्त तरह से करती थी. पांच वर्षों से इसका इलाज चल रहा था फिर भी दिमागी हालत में सुधार नहीं था. शादी के पूर्व ऐसी लक्षण नहीं थी. सुबह मुझे सूचना मिली तो बेटी की मौत हो चुकी थी और नाती-नतनी अस्पताल में भर्ती है. नाती और नतनी के पास दमाद और समधीन है. रिंकी मायके में रहने की पति को दे रही थी सलाहग्रामीण सुदामा प्रसाद यादव, कुलदीप शर्मा, सिकंदर यादव, चमकलाल साह आदि ग्रामीणों ने बताया कि काम का ज्यादा बोझ के कारण बार-बार इन दोनों पति-पत्नी में विवाद होना आम हो गया था. कई बार विवाद में माइके चली जाती थी. अपने पति सुबोध यादव को दबाव बना रही थी अपने बाल-बच्चे के साथ माइके बोरियो में ही रहेंगे लेकिन उसके पति हमेशा इन बातों का इनकार करते थे जिस कारण आज ये घटना हुई. शुक्रवार की संध्या 5 बजे उसे छटपटिया चौक से तीनों को लाया और रात्रि के लगभग 11 बजे भागलपुर मायागंज में भर्ती कराया. सुबह के पांच बजे उसकी मौत हुई. घटना के 20 घंटे बाद भी नहीं हुई पुलिस को सूचनासूत्रों के अनुसार शुक्रवार की संध्या 5 बजे घटना हुई. 20 घंटा बीत जाने के बाद भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं हुई. संध्या के 6 बजे पुलिस खानापूर्ति के लिये पहंुची और शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिये भागलपुर भेजा. अमडंडा थानाध्यक्ष शिवशंकर राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर भेजा गया. मृतक की फर्द बयान पर यूडी कांड दर्ज होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
आठ वर्ष पूर्व हुई थी रिंकी की शादी
आठ वर्ष पूर्व हुई थी रिंकी की शादीसन्हौला. मृतक के पिता कैलाश यादव पिता स्वर्गीय वासुदेव यादव ग्राम व थाना-बोरियो जिला-साहेबगंज (झारखंड) निवासी बताते हैं कि आठ वर्ष पूर्व बेटी की शादी सुबोध यादव से करायी थी. तब से यह विक्षिप्त तरह से करती थी. पांच वर्षों से इसका इलाज चल रहा था फिर भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement