फसल मुआवजे में अनियमितता की शिकायत
सबौर : बैजलपुर पंचायत के किसानों ने शनिवार को जिलाधिकारी को आवेदन देकर फसल क्षति मुआवजा राशि के भुगतान में घोर अनियमियता की शिकायत की है. किसान राजनाथ यादव, देवेंद्र मंडल, सुरेश मंडल आदि ने आवेदन में बताया है कि प्रखंड कर्मचारियों की मिलीभगत से जिनके पास जमीन है, उनको रुपये का भुगतान मापदंड के […]
सबौर : बैजलपुर पंचायत के किसानों ने शनिवार को जिलाधिकारी को आवेदन देकर फसल क्षति मुआवजा राशि के भुगतान में घोर अनियमियता की शिकायत की है. किसान राजनाथ यादव, देवेंद्र मंडल, सुरेश मंडल आदि ने आवेदन में बताया है कि प्रखंड कर्मचारियों की मिलीभगत से जिनके पास जमीन है, उनको रुपये का भुगतान मापदंड के अनुसार नहीं किया गया है. कुछ किसानों का आवेदन प्रखंड कार्यालय से ही गुम हो गया है. अन्य कई आरोप लगाये गये हैं, व इसकी जांच की मांग की गयी है.