प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की शिकायत

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : पीरपैंती थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी बीबी जकीला ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि घर से हुए लूटपाट 20 हजार रुपये मामले में अबतक थानाध्यक्ष केस लेने से इनकार कर रहे हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने महिला को भरोसा दिलाया है कि मामला दर्ज कर लूटपाट करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 1:05 AM

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : पीरपैंती थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी बीबी जकीला ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि घर से हुए लूटपाट 20 हजार रुपये मामले में अबतक थानाध्यक्ष केस लेने से इनकार कर रहे हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने महिला को भरोसा दिलाया है कि मामला दर्ज कर लूटपाट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बॉक्स के लिए खबर – अपराधी ने मांगा रंगदारी 25 हजार संवाददाता भागलपुर : पीरपैंती खानपुर निवासी मो मोजिम ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में मो मोजिम ने कहा कि छह जुलाई को हथियार से लैश शेख कादीर, नूर आलम, शेख गुफरान,मो मुस्तफा सहित सात लोग घर में जबरन घुसे. रंगदारी के रूप में 35 हजार रुपये की मांग की. घर में रखे 10 हजार रुपये लूट लिया. रंगदारी के 25 हजार रुपये नहीं देने पर उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दिया. घर में रखे समान का तोड़फोड़ दिया. पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया. इस बाबत पीरपैंती थाना में उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण वे लोग खुलेआम घूम रहे हैं. केस करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version