ड्रगिस्ट एसोसिएशन सदस्य का मतदाता सूची से नाम हटाया
भागलपुर : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नये मतदाता सूची में पूर्व मतदाताओं का नाम प्रकाशित नहीं करने पर सदस्यों ने विरोध किया है. एमपी द्विवेदी रोड स्थत यश मेडिकल्स के यशवर्द्धन सिंह ने बताया कि हमारे संगठन का आकार एक हजार सदस्य से भी कम है. एक भी सदस्य का नाम इधर-उधर होना मायने […]
भागलपुर : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नये मतदाता सूची में पूर्व मतदाताओं का नाम प्रकाशित नहीं करने पर सदस्यों ने विरोध किया है. एमपी द्विवेदी रोड स्थत यश मेडिकल्स के यशवर्द्धन सिंह ने बताया कि हमारे संगठन का आकार एक हजार सदस्य से भी कम है. एक भी सदस्य का नाम इधर-उधर होना मायने रखता है. इस बार नयी सूची में गड़बड़ी की गयी है. इस मामले में डीएम को भी एक ज्ञापन दिया गया है.