प्रकाशन से पूर्व मतदाता सूची करें ठीक
भागलपुर: डीआरडीए सभागार में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग से आये वरीय पदाधिकारी कुमार राजीव ने पूरे दिन विधानसभा सीट वाइज निर्वाचक सूची की समीक्षा की. इस दौरान एक-एक विधानसभा स्तर पर तैयार हो रहे मतदाता सूची की जांच की गयी और पायी गयी कमियों में सुधार करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान […]
समीक्षा के दौरान सभी आला पदाधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा में हो रही चुनावी तैयारी के बारे में बताया. विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान पर चर्चा हुई. इसमें अलग-अलग बूथों पर लोगों के बनाये गये वोटर कार्ड, निर्वाचक सूची में नाम दर्ज किये गये.
बैठक में प्रत्येक विधानसभा से आये पांच-पांच बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) ने अपने विधानसभा की मतदाता सूची को प्रस्तुत किया. आयोग के प्रतिनिधि ने योग्य मतदाता के नाम दर्ज करने, मृत लोगों के नाम सूची से हटाने, सभी को फोटो पहचान पत्र वाला कार्ड मुहैया कराये जाने पर बल दिया. आयोग के प्रतिनिधि से निर्वाचक सूची में 31 जुलाई से पहले तक सभी तरह की गलतियों में सुधार करने का निर्देश दिया. जिससे 31 जुलाई को अंतिम प्रकाशन में निर्वाचक सूची पर लोगों की कोई आपत्ति नहीं हो. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, एडीएम हरिशंकर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीओ सदर कुमार अनुज सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे.