जूली खातून सरगना दर्जनों बच्चे गिरोह में

भागलपुर: बच्चों को खाना, कपड़ा, पैसा व सामान का लालच देकर अपराध करानेवाले गिरोह की महिला सरगना व एक बच्ची को तातारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला उस समय सामने आया, जब पुलिस ने आरोपी महिला रूबी उर्फ जूली खातून व बच्ची से घंटों पूछताछ की. बच्ची ने पुलिस बताया कि रूबी उर्फ जूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:43 AM
भागलपुर: बच्चों को खाना, कपड़ा, पैसा व सामान का लालच देकर अपराध करानेवाले गिरोह की महिला सरगना व एक बच्ची को तातारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला उस समय सामने आया, जब पुलिस ने आरोपी महिला रूबी उर्फ जूली खातून व बच्ची से घंटों पूछताछ की. बच्ची ने पुलिस बताया कि रूबी उर्फ जूली खातून उसे अपने साथ रखती है. उससे चोरी कराती है. उसकी मां का निधन हो चुका है. बच्ची के अनुसार कई और छोटे बच्चे भी महिला के पास हैं. गरीब घर के बच्चों को अच्छा खाना, पैसा व कपड़ा का लालच देकर जूली उन्हें अपने साथ रखती है. बच्ची के अनुसार जूली बच्चों को कान-नाक का सोने का जेवर देने की भी बात करती थी.
कैसे कराती थी चोरी : बच्ची ने बताया कि बाजार व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिला अपने साथ उसे व अन्य बच्चों को लेकर जाती थी. वह जिसकी ओर इशारा करती थी, बच्चे ुउसका बैग काट कर पैसा व मोबाइल उड़ा लेते थे. बच्ची के अनुसार जूली के कहने पर उसने खुद कई चोरी की है. तातारपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि बच्ची ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी दी है. बच्ची की निशानदेही पर महिला को गिरफ्तार कर महिला थाना भेज दिया गया.
क्या था मामला
शुक्रवार को तातारपुर बाजार में ईद की खरीदारी करने के लिए एक कपड़ा दुकान पर एक महिला खड़ी थी. इसी दौरान एक बच्ची (10) ने महिला के बैग की चेन खोली. फिर पांच हजार रुपये निकाल कर जमीन पर गिरा दिया. पैसे उठाने के दौरान महिला की नजर बच्ची पर पड़ी. बच्ची पैसा लेकर भागने लगी. महिला के शोर मचाने पर बच्ची को लोगों ने पकड़ लिया. बच्ची ने अपना घर केशोपुर, जमालपुर बताया. लोगों ने पकड़ कर उसे तातारपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत महिला के पति मो शाहिद उर्फ चंदू ने थाना में चोरी की रिपोर्ट बच्ची व महिला के खिलाफ दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version