profilePicture

पूजा को लेकर 450 लोगों पर 107, चौकसी बरतने का निर्देश

भागलपुर: कोतवाली परिसर में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें शहर के सभी थानों के इंस्पेक्टर, थानाध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में कांडों की समीक्षा की गयी तथा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 9:57 AM

भागलपुर: कोतवाली परिसर में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें शहर के सभी थानों के इंस्पेक्टर, थानाध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में कांडों की समीक्षा की गयी तथा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.

पूजा को लेकर थानाध्यक्षों को क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. खासकर कचहरी चौक, पटलबाबू रोड, मारवाड़ी पाठशाला रोड, आदमपुर चौक, माणिक सरकार चौक, भिखनपुर, मुंदीचक गढ़ैया, स्टेशन रोड, तिलकामांझी स्थानों में जहां महासप्तमी से ही भीड़ जुटने लगती है, वहां गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

बैठक में पूजा के दौरान शहर की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. डीएसपी ने निर्देश दिया कि पूजा समितियों के लाइसेंस का नवीकरण जल्द से जल्द हो. इसके अलावा शहर में कुछ स्थानों को संवेदनशील भी घोषित किया गया है. इन स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. डीएसपी ने सभी थानों को 107 (सीआरपीसी) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके लिए एक सूची तैयार की गयी, जिसमें 450 लोगों पर शांति भंग होने की आशंका पूजा के दौरान जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version