साईं नाथ मंदिर निर्माण को लेकर बैठक
संवाददाता,भागलपुरश्री साईनाथ विश्वशांति संस्थान ट्रस्ट की ओर से रविवार को खरमनचक में डॉ पी राम केडिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पीरपैंती के चौखंडी गांव में साईं नाथ मंदिर निर्माण की चर्चा हुई. इसे लेकर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अवधेश प्रसाद सिंटू को अध्यक्ष बनाया गया. ट्रस्ट की मजबूती को […]
संवाददाता,भागलपुरश्री साईनाथ विश्वशांति संस्थान ट्रस्ट की ओर से रविवार को खरमनचक में डॉ पी राम केडिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पीरपैंती के चौखंडी गांव में साईं नाथ मंदिर निर्माण की चर्चा हुई. इसे लेकर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अवधेश प्रसाद सिंटू को अध्यक्ष बनाया गया. ट्रस्ट की मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.भागलपुर में 29 नवंबर को साईं संध्या का आयोजन होगा, इसमें आयोजन समिति का अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल व नरेश खेमका होंगे. मौके पर शैवेंद्र नाथ, अनुज सिंह, रवि शेखर भारद्वाज, दीपक सिंह, संजय बाजोरिया आदि उपस्थित थे.